अररिया, मई 27 -- जोकीहाट, (एस) प्रखंड के हरदार पंचायत में करबला की जमीन पर पंचायत सरकार भवन बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर है। इससे आक्रशित ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर स्थलीय जांच कराने के बाद आवश्यक कार्वाई करने की मांग की है। आवेदन में बताया गया कि नवननकार मौजा स्थित थाना नम्बर 250 के खाता संख्या 296 व खेसरा नम्बर 305 रकबा चार एकड़ पचास डिसमिल जमीन है जो करबला के नाम से है। जहां पर हर साल मोहर्रम पर्व में मेला का आयोजन किया जाता है। इसके साथ ही हर साल मोहर्रम मे इसी जगह पर ताजिए जुलूस भी वर्षो से निकाला जा रहा है। लेकिन इसके बाद इस धार्मिक स्थल में मुखिया की सहमती से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इधर मुखिया प्रतिनिधि शमीम अख्तर ने बताया कि यह सरकारी जमीन है। इस जमीन पर सरकार द्वारा ही पंचायत सरकार भवन निर...