जहानाबाद, दिसम्बर 10 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। करपी प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई के द्वारा शुक्रवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन िकया जाएगा। मेला का आयोजन करपी के खजुरी पॉवर ग्रीड मैदान पर होगा। रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले का उदेश्य गरीब, ग्रामीण युवाओं का कैरियर काउंसलिंग कर उन्हें रोजगार का अवसर प्रदान करना है। रोजगार मेले में कम से कम पांचवीं पास से लेकर उच्चतम योग्यता के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षण, प्रशिक्षण-सह-रोज़गार, एवं सीधे रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। रोजगार मेले में रोजगार के लिए 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के युवक/युवतियां भाग ले सकते हैं एवं 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के युवक/युवतियां ं प्रशिक्षण के लिए अपना निबंधन करा सकते हैं।| इस मेले में युवक/युवतियां को अपने साथ आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ की 4 फोटो, बायोडाटा एवं अन...