जहानाबाद, अगस्त 1 -- करपी । निज संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी में नेत्र जांच की आधुनिक सुविधा शुरू की गई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार ने बताया कि 39 लाख रुपए की लागत से नेत्र जांच के आधुनिक उपकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध करवाए गए हैं। यह सुविधा एएसजी आई हॉस्पिटल के सहयोग से पीपीपी मोड में शुरू की गई है। आधुनिक मशीन आ जाने के बाद अब लोगों को आंख जांच करवाने के लिए बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। नेत्र जांच के लिए नेत्र सहायक सिद्धार्थ कुमार की पोस्टिंग यहां की गई है। इन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में इस क्षेत्र से लोग आंखों की जांच करवाने के लिए गया पटना जाते थे। अब यह सुविधा करपी में शुरू हो गई है ।इस सुविधा के शुरू होने से करपी एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों को बड़ी संख्या में राहत ...