जहानाबाद, अप्रैल 19 -- अरवल, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुक के स्वीकृत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त की राशि देने में सुस्ती बरतने के मामले में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार के द्वारा जिले के करपी के प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार से स्पष्टीकरण किया है। उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के द्वारा करपी के प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्पष्टीकरण किया गया है। उप विकास आयुक्त ने बताया कि कुर्था प्रखंड के एक आवास सहायक से भी स्पष्टीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त आवास सहायक के द्वारा आवास योजना में लापरवाही बरती गयी है। स्पष्टीकरण आने के बाद उसका अवलोकन किया जाएगा उसके बाद संबंधित आवास सहायक पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...