जहानाबाद, नवम्बर 27 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के परियारी गांव निवासी हिमांशी सिंह पटेल ने जालंधर में चल रहे आठवीं राष्ट्रीय कैडेट कयोरुगी व आठवीं पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पदक जीतकर अपने गांव तथा प्रखंड एवं जिला का नाम रोशन किया है। ताइक्वांडो संघ के महासचिव राजेश शाह ने बताया कि बालिका पचपन किलो वर्ग में हिमांशी सिंह पटेल ने कांस्य पदक प्राप्त किया है। बिहार का प्रतिनिधित्व कर रही हिमांशी सिंह पटेल परियारी पैक्स अध्यक्ष सुधीर कुमार की पुत्री है। इसने जीत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करती हुई बोली कि मेरा सपना ओलंपिक खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त करना है। इन्होंने बताया कि मेरे दादाजी चाहते थे कि मेरी पोती सेल्फ डिफेंस में मजबूत हो। इनके द्वारा ही किलकारी भवन पटना में सेल्फ डिफेंस में भर्ती करवा...