जमशेदपुर, फरवरी 17 -- सोनारी में स्थित श्री करपगा विनायक मंदिर में तीन दिवसीय कुंभाभिषेक पूजा सुबह 4.30 बजे यज्ञशाला पूजा के साथ शुरू हुई। वेद पंडितों ने मंत्र, हवन और स्पर्शाहुति की। इसके बाद उन्होंने नाड़ी संधानम और महा पूर्णाहुति की। कुंभाभिषेक के बाद मंदिर के ऊपर मुख्य कलश की पूजा और महा अभिषेक किया गया। बाद में श्री महा गणपति को फूलों और मालाओं से सजाया गया और महा आरती की गई। इस दौरान सैकड़ों भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। निर्माण के बाद मंदिर के लिए यह तीसरा कुंभाभिषेक है। इस मौके पर संस्थापक सदस्य पीएस मणि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...