अलीगढ़, अक्टूबर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जवां कस्बे में हुए करन हत्याकांड में पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर ली है। ताकि जल्द से जल्द अदालत में ट्रायल शुरू हो सके। इसके अलावा आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी होगी। 11 अक्टूबर की रात को जवां सिकंदरपुर निवासी करन पुत्र मेघ सिंह की दूसरे समुदाय के लोगों ने चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी थी। करन नोएडा में नौकरी करता था। घटना से कुछ घंटे पहले ही गांव आया था। करन की मां ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सभी को पकड़ लिया था, जिनमें दो नाबालिग थे। छह लोगों को जेल भेजने के साथ नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया। करन द्वारा मुख्यारोपी असद के परिवार की युवती का फोटो इंस्टाग्राम पर डालने को लेकर घटना की गई थी। इसके विरोध में अगले दिन कस्बे ...