बुलंदशहर, जुलाई 3 -- अपर सत्र न्यायाधीश अनूपशहर विनीत चौधरी ने रामघाट क्षेत्र में वर्ष 2023 में हुए करन हत्याकांड में उसके दो दोस्तों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। न्यायाधीश ने दोनों अभियुक्तों पर 20-20 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। मॉनीटरिंग सैल के प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने बताया कि वर्ष 2023 में थाना रामघाट क्षेत्र के गांव रामघाट निवासी देवेंद्र शर्मा के पुत्र करन शर्मा की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 6 अप्रैल 2023 को थाना रामघाट में मुकदमा दर्ज कराया गया। थाना पुलिस ने जांच करते हुए करन के ही दोनों दोस्त आरोपी गुलाब सिंह पुत्र धर्मपाल केवट और नारायन पुत्र रामकुमार निवासी गांव रामघाट को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया और 2 मई 2023 को जांच कर न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित कर दिया गया। इस अभियोग को ऑपरेशन कन्विक्शन के...