कन्नौज, नवम्बर 5 -- छिबरामऊ, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के कुंवरपुर करनौली स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग (एसआईआर) के तहत गणना पत्रक वितरण का शुभारंभ हुआ। उप जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी की गरिमामयी मौजूदगी में भाग संख्या-16 के अंतर्गत करनौली क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को यह पत्रक वितरित किए गए। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक उत्थान को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। एसडीएम ने कहा कि एसआईआर योजना के माध्यम से गणना पत्रक वितरण से किसानों और ग्रामीणों को उनकी जमीनों पर पूर्ण अधिकार मिलेगा, जिससे विवादों का अंत होगा और विकास की गति तेज होगी। उन्होंने कहा कि वे इन दस्तावेजों का सदुपयोग करें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। विद्यालय ...