गोंडा, नवम्बर 25 -- करनैलगंज। करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत पुलिस की एंटी-रोमियो टीम ने सोमवार को क्षेत्र में अभियान चलाया। टीम ने बाजार, स्कूल-कॉलेजों के आसपास तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर गश्त कर मनचलों पर सख्ती दिखाई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चली इस कार्रवाई में टीम ने महिलाओं और छात्राओं से बातचीत कर सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। साथ ही उन्हें हेल्पलाइन नंबर 1090, 112 और अन्य सुरक्षा सेवाओं के बारे में जागरूक किया गया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान संदिग्ध युवकों से पूछताछ की गई तथा शांति व्यवस्था भंग करने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...