गोंडा, नवम्बर 25 -- करनैलगंज। नवीन गल्ला एवं फल-सब्जी मंडी की व्यवस्था इन दिनों पूरी तरह बेपटरी हो गई है। अनियमितताओं पर कार्रवाई के बाद एसडीएम द्वारा मंडी सहायक को हटाए जाने के बाद नई व्यवस्था लागू होनी थी। 18 दिन बीतने के बावजूद मंडी निरीक्षक अजीत गुप्ता ने चार्ज लेने से ही इनकार कर दिया। इससे वसूली कार्य पूरी तरह ठप है और मंडी में अतिक्रमण व गंदगी की समस्या बढ़ गई है। व्यापारियों का कहना है कि साफ-सफाई न होने से ग्राहकों की आवाजाही पर भी असर पड़ रहा है। मंडी में प्रवेश और पार्किंग व्यवस्था अस्त-व्यस्त होने से रोजाना जाम की स्थिति बन रही है। व्यापारियों ने प्रशासन से जल्द स्थायी व्यवस्था बहाल कर मंडी संचालन सुधारने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...