गोंडा, अप्रैल 13 -- करनैलगंज। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत करनैलगंज पुलिस ने चार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोतवाली क्षेत्र के उमरी मौजा गनवलिया और दिनारी गांव से आरोपियों को दबोचा। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में राजकुमार, विजय कुमार, मसूद खाँ उर्फ मसूर खाँ और मोहम्मद अनीस शामिल हैं। सभी के खिलाफ पहले से गैर-जमानती वारंट जारी थे। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक अंकित सिंह, चन्द्रशेखर, सुनील कुमार, शरद कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...