लखनऊ, जुलाई 4 -- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोंडा-बुढ़वल खंड (61.72 किमी.) पर तीसरी रेल लाइन निर्माण के द्वितीय चरण में करनैलगंज-घाघरा घाट (21.77 किमी.) का नई विद्युतकर्षण लाइन का परीक्षण शुक्रवार को दूसरे दिन भी किया गया। इस दौरान अधिकतम गति से तीसरी विद्युत लाइन पर स्पेशल ट्रेन से स्पीड ट्रायल के दौरान सीआरएस स्पेशल 130 किमी प्रति घंटे की गति से चलाई गई। रेल संरक्षा आयुक्त के इस निरीक्षण के दौरान करनैलगंज-घाघरा घाट के मध्य किया गया गति परीक्षण सफल रहा। रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर परिमंडल, प्रणजीव सक्सेना ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) अभय कुमार गुप्ता, मुख्य विद्युत इंजीनियर/निर्माण ओपी सिंह, मुख्य विद्युत वितरण इंजीनियर सुरेश कुमार, मुख्य इंजीनियर/टीएमसी संजय यादव, मुख्य इंजीनियर (निर्माण) अखिलेश त्रिपाठी और लखनऊ मंडल के डीआ...