गोरखपुर, जुलाई 5 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोंडा-बुढ़वल रेल खंड (61.72 किमी) पर तीसरी रेल लाइन निर्माण के द्वितीय चरण में करनैलगंज-घाघरा घाट (21.77 किमी.) लंबी रेल लाइन पर हुए विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण शुक्रवार को पूरा हो गया। इसका निरीक्षण एनईआर सर्किल के सीआरएस प्रणजीव सक्सेना ने किया। उन्होंने करनैलगंज-घाघरा घाट स्टेशनों के बीच 130 किमी प्रति घंटे की गति से स्पेशल ट्रेन दौड़ाकर स्पीड भी जांची। संरक्षा के सभी मानकों पर ट्रायल सफल रहा। अब तीसरी लाइन पर भी ट्रेनें चलने लगेंगी, इससे समय की बचत होगी। रेल संरक्षा आयुक्त ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ मोटर ट्रॉली से सरयू-करनैलगंज रेल खंड के बीच विद्युतीकृत तीसरी नई लाइन का संरक्षा निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सरयू-करनैलगंज स्टेशनों के बीच स्टेशन यार्ड पर प्वाइंट एवं क्रॉसिंग, समपा...