नई दिल्ली, मई 29 -- Operation Sindoor: आतंकवाद को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को एक बार चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया। यह ऑपरेशन पाकिस्तान के उकसावे का शक्तिशाली लेकिन संयमित जवाब था। भारतीय सेना पाकिस्तान को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचाने की स्थिति में थी लेकिन सरकार दुनिया के सामने अनुशासन और रणनीतिक समन्वय का प्रदर्शन करना चाहती थी। राजधानी में एक कार्यक्रम में बात करते हुए रक्षा मंत्री सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा और आत्म निर्भरता के लक्ष्यों पर भी जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय सैन्य बलों को मजबूत करने के लिए मेक इन इंडिया की पहल की भी प्रशंसा की। रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे हमने सटीकता के साथ आ...