फरीदाबाद, दिसम्बर 11 -- फरीदाबाद। अपराध जांच शाखा एवीटीएस ने करनेरा में हुई डकैती के मामले में मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सुलेला गांव निवासी बिरेन्द्र उर्फ काका के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को बुलंदशहर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि करनेरा निवासी पीड़ित मकान मालिक नवीन त्यागी ने अपने घर में पेंट का काम करवाया था। घर में काम करने वाले पेंटर संदीप उर्फ शेरू को शिकायतकर्ता के सामान के बारे में जानकारी थी। जिसने इसकी जानकारी आरोपी बिरेन्द्र और बबलू को दी थी। आरोपी बिरेन्द्र ने बबलू व अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वर्ष तीन-चार जनवरी की रात वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने घर में घुसकर हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। आरोप...