नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कहना है कि लोगों की अशिक्षा का फायदा उठाकर चंगाई के जरिए उनका धर्म परिवर्तन करने वाले लोग गलत काम कर रहे हैं और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। इस तरह से धर्मांतरण करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए उन्होंने साफ कहा कि लोग सेवा करें, लेकिन इसके नाम पर सौदा ना करें। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने यह बात गुरुवार को आयोजित हिन्दुस्तान लीडरशिप समिट (HTLS) में चर्चा के दौरान कही। वे इस समिट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे। कार्यक्रम के दौरान जब साय से पूछा गया कि आपकी सरकार ने कहा था कि आप ऐसा धर्मांतरण विरोधी कानून ला रहे हैं जो कि बाकी राज्यों से और ज्यादा सख्त होगा। तो जवाब में उन्होंने कहा, 'वैसे तो हमारे प्रदेश में पहले से इस बारे में कानून है, लेकिन इसे और कड़ा करने की...