मेरठ, दिसम्बर 17 -- कस्बा करनावल में कूड़ा निस्तारण केंद्र व सीसी रोड के निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट के आदेश पर मंगलवार को प्रशासनिक व तकनीकी अधिकारियों की संयुक्त टीम ने जांच की। कूड़ा निस्तारण केंद्र पर बनी इमारत की दीवार व सीसी रोड की गुणवत्ता परखने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में निर्माण तोड़कर सामग्री के सैंपल लिए। मंगलवार को कस्बा करनावल में जांच टीम का नेतृत्व एडीएम न्यायिक सुदामा वर्मा ने किया। उनके साथ पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन सतेंद्र सिंह, करनावल नगर पंचायत के चेयरमैन लोकेन्द्र सिंह और अधिशासी अधिकारी रश्मि कुमारी मौजूद रहीं। अधिकारियों ने दीवार तोड़कर सीमेंट, ईंट और अन्य सामग्री के नमूने एकत्र किए। वहीं, नगर पंचायत द्वारा बनाए गए सीसी रास्तों की भी मशीन के माध्यम से निर्माण सामग्री ...