मेरठ, नवम्बर 11 -- सरूरपुर। थाना सरूरपुर क्षेत्र के कस्बा करनावल में सोमवार सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की लाश उसके कमरे में पंखे से लटकी हुई मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। कस्बा करनावल निवासी 32 वर्षीय ओमेन्द्र पुत्र भोपाल रविवार रात अपने कमरे में सोने के लिए गया था। उसकी पत्नी दोनों बच्चों के साथ मायके गई हुई है। सोमवार सुबह करीब नौ बजे तक जब ओमेन्द्र कमरे से बाहर नहीं आया तो परिवार के लोगों ने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। अनहोनी के शक के चलते उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो ओमेन्द्र फांसी पर लटका हुआ था। यह देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर ज...