मेरठ, अक्टूबर 8 -- सरूरपुर कस्बा करनावल में घर की गैलरी में सो रहे 82 वर्षीय दलेल सिंह पुत्र गिरवर पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। बंदरों के हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने बंदरों को खदेड़ते हुए बुजुर्ग को बचाया। इसके बाद परिजनों ने बुजुर्ग को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया। मंगलवार दोपहर को कस्बा करनावल में दलेल सिंह बुजुर्ग गैलरी में सो रहे थे। इसी बीच बंदरों के झुंड ने अचानक से उन पर हमला कर दिया। बंदरों ने बुजुर्ग की नाक पर हमला करते हुए उन्हें काटकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह से बंदरों को भगाकर बुजुर्ग को बचाया। इसके बाद परिजनों ने बुजुर्ग को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से हालत गंभीर होने के चलते उन्हें मेरठ रेफर कर...