मेरठ, अक्टूबर 18 -- कस्बा करनावल में कुछ दिनों से बंदरों के बढ़ते आतंक से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। हालात इस कदर बिगड़ गए कि वन विभाग की टीम को बंदर पकड़ने के लिए बुलाया गया था। जैसे ही टीम ने जाल बिछाना शुरू किया उग्र बंदरों ने टीम पर ही हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले में टीम का एक सदस्य बुरी तरह से घायल हो गया। मौके पर मौजूद कर्मियों ने किसी तरह उसे बंदरों के चंगुल से छुड़ाया और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बंदरों के झुंड ने लंबे समय से करनावल के मुख्य बाजार और आवासीय क्षेत्र में आतंक मचा रखा है। लोगों के हाथ से फल-सब्ज़ियां छीन लेना, छतों पर दौड़-भाग करना और बच्चों को डराना-धमकाना आम बात हो गई है। कस्बे में एक बंदर बहुत ज्यादा खतरनाक है। वह कस्बे के बुजुर्ग, बच्चों व महिलाओं समेत 50 से अधिक लोगों को...