मेरठ, नवम्बर 27 -- सरूरपुर। कस्बा करनावल में बुधवार को पशु चिकित्सक को बंदरों के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल लाया गया। बंदरों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग से बंदरों को पकड़ने के लिए फिर से अभियान चलाने की मांग की है। करनावल में बंदरों का आतंक लगातार बरकरार है जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रह है। बंदरों का डर उनके सिर पर इस कदर हावी है कि सुबह-शाम घर से निकलना भी जोखिम भरा हो गया है। इनके हमले में कई लोग घायल हो चुके हैं। बुधवार को पशु चिकित्सक रविकांत पुत्र धर्मसिंह पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। इसमें वह घायल हो गए। उनको उपचार के लिए परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। बताया गया कि दो माह से भी अधिक समय से करनावल में बंदर झुंड बनाकर घूम रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा खौफ एक बंदर का है, ज...