मेरठ, दिसम्बर 29 -- सरूरपुर। कस्बा करनावल में रविवार को मूलचंद पुत्र रामकुमार के साथ गांव के ही तीन युवकों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। हमले में मूलचंद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित मूलचंद ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह कस्बे में ही एक दुकान पर काम करता है। रविवार को काम के दौरान गांव के ही तीन युवक वहां पहुंचे और अचानक लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। हमले में उसे गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर जब आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े तो आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना के बाद घायल युवक थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मामले को लेकर थाना प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि जांच की जा...