मथुरा, फरवरी 24 -- थाना रिफायनरी के ग्राम करनावल में दबंगों द्वारा दलित परिवार से मारपीट की घटना के बाद कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। पीड़ित परिवार को मुकेश धनगर ने 11 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी है। वहीं प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को कन्यादान स्वरूप आर्थिक मदद का भरोसा दिया है। विदित हो कि गांव करनावल में 21 फरवरी को दलित बेटी की शादी के दिन गांव के ही यादव समाज के लोगों ने दलित बेटी व उसकी बहन से बारातियों के सामने ही जमकर मारपीट की थी। उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया था। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर कहा है कि पार्टी हाईकमान इस मामले लेकर जल्द ही गांव का दौरा कर सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। आरोपी पीड़ित परिवार पर मुकदमा वा...