मेरठ, दिसम्बर 6 -- सरधना। मेरठ करनाल हाईवे पर शुक्रवार शाम ईकड़ी चौराहे पर दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसमें एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। झिटकरी निवासी ब्रह्म सिंह शुक्रवार को बाइक से अपनी पत्नी बरखा के साथ मीरापुर रिश्तेदारी में जा रहा था। ईदगाह रोड से होते हुए मेरठ-करनाल हाईवे के ईकड़ी चौराहे पर पहुंचा तो शामली की ओर से आई बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में ब्रह्म सिंह, उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, दूसरी बाइक सवार साहिल पुत्र महमूद निवासी ग्राम डाहर को भी गंभीर चोट आई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को सरधना सीएचसी में भर्ती कराया जहां से तीनों क...