मेरठ, अक्टूबर 4 -- कंकरखेड़ा में हाईवे पर शुक्रवार सुबह नंगलाताशी डिवाइडर रोड के सामने बने कट पर बच्चों से भरी स्कूल बस की कैंटर से भिंड़त हो गई। बस चालक ने अचानक ब्रेक लगाए, जिसके बाद पीछे से आ रहा कैंटर बस से जा भिड़ा। हादसे में कैंटर का चालक घायल हो गया। पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल भिजवाया। कंकरखेड़ा में शुक्रवार सुबह करीब सात बजे मेरठ करनाल हाईवे पर अशोका एकेडमी की बस ड्रीम सिटी कॉलोनी से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी।‌ स्कूल बस नंगलाताशी डिवाइडर के सामने बने कट पर पहुंची तो यहां से भी कुछ बच्चों को लेना था। डिवाइडर रोड के सामने बने कट पर बस को धीमा कर चालक ने मोड़ना चाहा। अचानक ब्रेक लगने से सरधना की तरफ से तेज गति से आई कैंटर बस में पीछे से आ भिड़ी। हादसे के समय स्कूल बस के अंदर 35 बच्चे थे।‌ हादसे के दौरान बच्चों में चीख पुकार म...