मेरठ, दिसम्बर 19 -- मेरठ-करनाल हाईवे पर गुरुवार दोपहर ड्रीम सिटी कॉलोनी के सामने बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचा। मेरठ से सरधना की ओर जा रही तीन कारें आपस में टकरा गईं। इन कारों के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। हादसे में कार सवार डॉक्टर अबूबकर निवासी बुढ़ाना, कार सवार दीपक निवासी मंडोली, पत्नी डॉली और रिश्तेदार काजल और तीसरी कार में सवार अमित सैनी निवासी कंकरखेड़ा घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी तीनों कारों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और एयरबैग खुल गए। हादसे के बाद हाईवे पर अफरातफरी मच गई और जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभालते हुए तीनों कारों को सड़क किनारे लगवाया और यातायात सुचारू कराया। गनीमत रही हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...