रुद्रपुर, सितम्बर 4 -- काशीपुर। मेयर दीपक बाली ने हरियाणा के करनाल में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में आयोजित ऑल इंडिया मेयर काउंसिल की 53वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक में प्रतिभाग किया। इस राष्ट्रीय बैठक में 21 से अधिक राज्यों के महापौर शामिल हुए और अपने-अपने नगरों में किए जा रहे सफल नवाचारों एवं विकास कार्यों को साझा कर अन्य शहरों के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया। मेयर बाली ने गुरूवार लौटकर जानकारी दी कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न नगरों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर विकास के नए आयामों को साझा करना और उन्हें अमल में लाने की दिशा में ठोस पहल करना रहा। उन्होंने कहा कि इस मंच पर स्मार्ट सिटी, स्वच्छता, पेयजल प्रबंधन, यातायात व्यवस्था और शहरी विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलीं, जिनका लाभ काशीपुर के विकास कार्यों...