बदायूं, सितम्बर 23 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। हरियाणा के करनाल-पानीपत हाइवे पर हुए सड़क हादसे ने बदायूं जिले के बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गुधनी गांव के एक परिवार को उजाड़ दिया। ट्रक और पिकअप की टक्कर में जसवीर 30 वर्ष, उसका भतीजा रोहित 10 वर्ष और भतीजी संध्या 6 वर्ष की मौत हो गई। हादसे की खबर सुनते ही गमगीन माहौल में जसवीर के पिता शिवदयाल 65 ने भी दिल का दौरा पड़ने से प्राण त्याग दिए। गुधनी के रहने वाले ओमपाल ने बताया कि उसका भाई जसवीर पंजाब के होशियारपुर में मजदूरी करता था। वह भाई की बेटी आदेश कुमारी की दो अक्टूबर को होने वाली शादी में शामिल होने के लिए पूरे परिवार के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान करनाल और पानीपत के बीच हाईवे पर हादसा हो गया। सोमवार देर रात चारों शव गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया। रोहित का अंतिम संस्कार राज बरौलिया में हुआ...