शामली, अप्रैल 6 -- ट्रक सवार खंडलाना जिला सहारनपुर निवासी दो मजदूर युवको के साथ सडक पर बाइक खडी करने के विरोध पर बाइक सवारो ने मारपीट कर दी। आरोप है कि आरोपी युवको की बाइक सडक के बीचोबीच खडी थी, जिसको ट्रक सवार युवको ने विरोध किया,जिस पर आरोपी युवको ने अपने साथियों को बुला लिया और सरेराह मारपीट की गई। घटना मे युवको को गम्भीर चोटे आई है। पीडितो ने पुलिस को शिकायत करते हुये कार्यवाही की मांग की है। पानीपत से गैस के ट्रक सहारनपुर तक सप्लाई देते है। रविवार की दोपहर को ट्रक के वापस पानीपत जाते समय पंकज व सुमित निवासीगण खंडलाना जिला सहारनपुर कलालहटी से ट्रक मे लिफ्ट लेकर बैठे। दोनो युवक करनाल मे किसी फैक्टरी मे मजदूरी करते है। आरोप है कि जैसे की खोडसमा मे मैरिजहोम के निकट पहुॅचें तो सडक के बीचोबीच दो युवको ने बाइक को खडा किया हुआ था। युवको के व...