गंगापार, नवम्बर 23 -- थाना बहरिया क्षेत्र के करनाईपुर बाजार में एक लगभग नौ बीघा जमीन जो पक्की सड़क पर स्थित है इसी पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं। जिससे यहां की स्थित गम्भीर होती जा रही है। आये दिन कोई न कोई नया विवाद उत्पन्न होता नजर आ रहा है। मामले को गम्भीरता को देखते हुए करनाईपुर बाजार व घटना स्थल पर पीएसी बल व स्थानीय पुलिस मौके पर तैनात कर दी गई है। हाल ही में राजस्व टीम व तीन थाने की पुलिस एसडीएम के आदेश पर ध्वस्तीकरण करने पहुंची थी जैसे ही जेसीबी द्वारा ध्वस्तीकरण का कार्य प्रारम्भ हुआ वैसे ही मौके पर आगजनी व ईंट पत्थर चलने लगे जिससे मौके से राजस्व की टीम व पुलिस को वापस लौटना पड़ा था। उक्त घटना के बाद से ही करनाईपुर बाजार में तनाव व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...