आगरा, अक्टूबर 7 -- थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में सोमवार की रात एक वृद्ध की मौत हो गई। परिजनों ने वृद्ध की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस के मुताबिक करनपुर गांव में एक वृद्ध की मौत की सूचना सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। घर के बरामदे में 65 वर्षीय रनवीर यादव पुत्र केदार सिंह का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक अविवाहित था। उसका गांव के ही नामजद लोगों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते उसकी हत्या की गई...