मुरादाबाद, दिसम्बर 14 -- संत निरंकारी मिशन की शाखा ब्रांच करनपुर चौराहे पर रविवार को मासिक सत्संग का आयोजन किया गया। मुरादाबाद से आए प्रचारक दलवीर सिंह ने कहा की इंसान की कमजोरी है कि वह दुनिया के कामों में जितनी चेतना दिखाता है, उससे भी कम चेतनता परमार्थ के काम में अथवा परमात्मा को प्राप्ति के लिए नहीं समय नहीं देता है। उन्होंने कहा कि भूख लगना अच्छी चीज है, लेकिन यदि भूख मिटाई न जाए तो जान भी जा सकती है, इसी लिए सिर्फ भूख बढ़ाना ही अच्छा नहीं इसे मिटाना भी जरूरी है, इसकी पूर्ति भी आवश्यक है, कथा कीर्तन आदि कर्म आदमी के दिल में ईश्वर की प्राप्ति की भूख पैदा करते हैं। इसलिए कर्मों में फंसे रहना ही हमारा मकसद नहीं। कर्मों का मकसद ईश्वर प्राप्ति है, इसलिए इन कर्मों में ही नहीं रहना बल्कि निरंकार दातार को प्राप्त करना भी है। सत्संग का कुशल स...