मुरादाबाद, फरवरी 6 -- करनपुर पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन और जीर्णोद्धार कार्य का गुरुवार को एसएसपी सतपाल अंतिल ने पूजा-अर्चना और फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि शिकायतों को गंभीरता से सुनकर निराकरण कराया जाएगा। मूंढापांडे थाने की करनपुर पुलिस चौकी की बिल्डिंग काफी पुरानी हो गई थी। बड़ी पुलिस चौकी होने के कारण भवन भी छोटा पड़ रहा था। जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस चौकी का नया कार्यालय भवन बनाया गया है। इसके अलावा पुराने भवन और बैरकों का भी जीर्णोद्धार कर सौंदर्यीकरण किया गया है। गुरुवार एसएपी सतपाल अंतिल और एससएचओ मूंढापांडे आरपी शर्मा के साथ ही चौकी प्रभारी बिजेंद्र राठी ने विधिवित पूजा अर्चना के बाद लोकर्पण किया। लोकार्पण अवसर पर एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार, सीओ हाईवे अंकित सिंह, सीओ सिविल लाइंस कुलद...