जमशेदपुर, जून 10 -- जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की मदद से मंगलवार को करनडीह व सुंदरनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। बताया जाता है कि करनडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास गुमटी केबिन जबकि सुंदरनगर के क्रॉसिंग पर रबड़ युक्त रोड बनाने की योजना है। इसके अलावा टाटानगर बादाम पहाड़ रेल मार्ग को डबल करने की योजना से अन्य विकास कार्य होंगे। जानकारी के अनुसार रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने बागबेड़ा वॉयरलैस मैदान के पास भी कई दुकानों को नोटिस दिया था लेकिन अभियान नहीं चला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...