जमशेदपुर, नवम्बर 11 -- संथाल आदिवासियों के पारंपरिक महामिलन समारोह जिल जोम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। करनडीह में जिल जोम 29 और 30 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इसके बाद पूर्वी सिंहभूम जिले के अन्य गांवों में भी यह आयोजन होगा। जारी सूची के अनुसार, बुरूडीह में 1 दिसंबर, सोलगाड़िया राजनगर में 7 दिसंबर और बाड़ेडीह शंकरदा में 26 दिसंबर को जिल जोम का आयोजन होगा। बताया गया कि जिल जोम समारोह संथाल समाज की प्राचीन परंपरा है, जिसमें गांव की ब्याही बेटियों के सम्मान में सामूहिक भोज का आयोजन किया जाता है। गांव के सभी घरों की बेटियों को दामादों सहित निमंत्रित कर पूजा स्थल जाहेरथान में भोज कराया जाता है। यह भोज सूरज ढलने के बाद आयोजित होता है। हर पांच साल में इस समारोह का आयोजन अनिवार्य रूप से संथाल बहुल गांवों में किया जाता है। इस बार भी कोल्हान के...