जमशेदपुर, नवम्बर 17 -- जमशेदपुर, प्रमुख संवाददाता। संथाल आदिवासियों के महामिलन समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई गई है। करनडीह में जिल जोम के लिए पहले 29-30 की तिथि निर्धारित थी, परंतु उसी दिन भंडान की तिथि तय होने के कारण डेट में परिवर्तन किया गया है। अब यह 2, 3 एवं 4 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। करनडीह के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार जिल जोम का आयोजन किया जाएगा। करनडीह के कई इलाकों में पंचों द्वारा जिल जोम के लिए लिया गया चंदा भी घर-घर वापस कर दिया गया। यह राशि अखड़ा को सजाने के लिए दी गई थी, लेकिन अचानक इसे वापस करने को कहा गया। बताते चलें कि जिल जोम समारोह आदिकाल से ही चली आ रही परंपरा का हिस्सा है। संथाल समाज का यह एक ऐसा पारंपरिक महामिलन समारोह है, जिसमें ब्याही बेटियों के सम्मान में गांव-गांव में सामूहिक भोज दिया जाता है। इसकी त...