जमशेदपुर, मार्च 10 -- करनडीह स्थित दिशोम जाहेरथान में रविवार को दिशोम बाहा पर्व मनाया गया। इस अवसर पर संताल आदिवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ पूजा-अर्चना की। इस दौरान समाज की समृद्धि और उन्नति के लिए प्रार्थना की गई। पूजा के दौरान ओतडिगिर-डिगिर हाले सेरमा बारांग-बारांग, नुकिन दो ओकोय, जाहेर आयोय दिपिल केदआ आतु रेना दुख हारकेत-मरांगबुरूय हाबा जैसे पारंपरिक गीतों की गूंज से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने जाहेर आयो और मरांग बुरू के सम्मान में गीत गाकर श्रद्धा व्यक्त की। दिशोम बाहा पर्व में भाग लेने के लिए करीब 65-70 गांवों से श्रद्धालु पहुंचे। करनडीह जाहेरथान में इतनी अधिक भीड़ थी कि टाटा-हाता मुख्य सड़क को करीब पांच-छह घंटे के लिए बंद करना पड़ा। यातायात को खासमहल मोड़ से परसूडीह-सुंदरनगर रू...