जमशेदपुर, जनवरी 7 -- परसूडीह थाना क्षेत्र के करनडीह स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस संबंध में सुंदरनगर निवासी भीम सोरेन ने परसूडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला 28 दिसंबर 2025 का बताया गया है। प्राथमिकी में भीम सोरेन ने बताया कि वह करनडीह स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से रुपये निकालने पहुंचे थे। खाते से पैसे की निकासी नहीं हुई, लेकिन उनका कार्ड मशीन में ही फंस गया। काफी देर तक इंतजार करने के बावजूद जब कार्ड बाहर नहीं निकला तो वह उसे वहीं छोड़कर घर लौट गए। कुछ समय बाद उनके मोबाइल पर खाते से रुपये निकासी के मैसेज आने लगे। अलग-अलग मदों में कुल 2 लाख 84 हजार 449 रुपये की निकासी की सूचना से वह हैरान रह गए। पीड़ित के अनुसार, घटना के दिन और उसके बाद बैंक में छुट्टी होने के कारण वह तत्काल खाते की स्थिति की ज...