जमशेदपुर, दिसम्बर 8 -- झारखंड विधानसभा में सोमवार को बागबेड़ा, कीताडीह, घाघीडीह, करनडीह, पुड़ीहासा, केरुवाडूंगरी एवं ब्यांगबिल पंचायत जमशेदपुर में टाटा स्टील कंपनी द्वारा सुविधाएं नहीं दिए जाने का मामला उठा। पोटका के विधायक ने कहा कि ये सभी इलाके टाटा कंपनी के 3 से 5 किमी. के परिधि क्षेत्र में आते है। इस क्षेत्र में टाटा ग्रुप में काम करने वाले स्थायी एवं अस्थायी मजदूर, ठेका मजदूर निवास करते हैं परन्तु टाटा स्टील द्वारा इस क्षेत्र में किसी प्रकार की स्थायी रूप से नागरिक सुविधा पेयजल, सफाई, बिजली नहीं दी जाती है।उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार से मांग की कि टाटा स्टील द्वारा पोटका विधानसभा के बागबेड़ा, कीताडीह, घाघीडीह, करनडीह, पुड़ीहासा, केरुवाडूंगरी एवं ब्यांगबिल के 20 पंचायत के लगभग 1 लाख लोगो के लिए टाटा स्टील से सीएसआर से स्थायी रूप स...