काशीपुर, दिसम्बर 17 -- काशीपुर। आयकर विभाग की ओर से करदाता सेवाओं को सुदृढ़ करने और कर प्रशासन में हुए हालिया परिवर्तनों की जानकारी देने के लिए संवाद कार्यक्रम हुआ। बुधवार को बाजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में उद्योगों, व्यापारिक संगठनों, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, कर पेशेवरों, केजीसीसीआई और चिकित्सकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में ई-फाइलिंग पोर्टल, फेसलेस असेसमेंट व्यवस्था तथा नए आयकर अधिनियम से जुड़े महत्वपूर्ण बदलावों की जानकारी दी गई। मुख्य वक्ता अपर आयुक्त आयकर, हल्द्वानी जितेंद्र कुमार सोनकर ने कर अनुपालन और प्रशासनिक सुधारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। यहां विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, केजीसीसीआई अध्यक्ष पवन अग्रवाल, सीए एसोसिएशन अध्यक्ष कुलभूषण गर्ग, डॉ. यशपाल रावत, सीए सौरभ अग्रवाल, आदेश, अधिवक्ता विपिन अग्रवाल, आयकर अधिकारी स...