बांदा, मई 27 -- नरैनी। संवाददाता। दुष्कर्म आरोपित 17 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों के मामले में सबसे पहले करतल चौकी इंचार्ज पर गाज गिरी। उन्होंने लाइन हाजिर किया। वहीं, प्रकरण की प्रारंभिक जांच नरैनी सीओ कृष्णकांत त्रिपाठी को सौंपी गई है। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के मुकेरा गांव निवासी 17 वर्षीय किशोर अपने परिवार के साथ शंकर बाजार पुकारी में रहता था। शनिवार शाम संदिग्ध परिस्तिथियों में अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे सीएचसी नरैनी में भर्ती कराया। हालत में सुधार न होने पर रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर किया गया था। मेडिकल कॉलेज में उसने दमतोड़ दिया था। घरवालों ने पुलिस पर नरैनी कोतवाली प्रभारी राम मोहन राय और करतल चौकी इंचार्ज रवि कुमार पर प्रताड़ित करने का आरोप मढ़ा था। आरोप था कि दुष्कर्म मामले से नाम हटाने के लिए एक लाख रुप...