एटा, नवम्बर 14 -- सदर विधानसभा क्षेत्र एटा में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती पर एक भारत आत्मनिर्भर भारत संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए रन फॉर यूनिटी पैदल यात्रा का आयोजन शुक्रवार को हुआ। पैदल एकता यात्रा का नगला मढिया से फीता काटकर शुभारंभ सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, ब्लॉक प्रमुख शीतलपुर पुष्पेंद्र लोधी ने किया। एकता यात्रा में के शुभारंभ पर सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने कहा कि यह सिर्फ पैदल यात्रा नहीं, बल्कि भारत की निर्भरता का एक परिचय भी है। पांच किलोमीटर लंबी एकता पैदल यात्रा नगला मढिया से शुरू होकर बागवाला पर समापन किया गया। यात्रा के मुख्य अथिति वाईपी सिंह अध्यक्ष सिडीको, भाज़पा जिला महामंत्री पंकज चौहान, धर्मेन्द्र राठौर, दिलीप पचौरी, प्रताप आर्य, अमित राजपूत, अमित जैन, विनय वर्मा, शिवा प्रधान, चेतन प्रधान, प...