एटा, मार्च 20 -- राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत करतला में मिनी हेल्थ शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में क्षयरोगी, एचआईवी, एडस संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का एसीएमओ एवं जिला क्षयरोग अधिकारी डा.राम मोहन तिवारी ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद एसीएमओ ने कहा कि वर्ष 2025 तक जनपद के क्षयरोग मुक्त बनाना है। इसके लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जाता है। कार्यक्रम में एचआईवी, एड्स जागरूकता पर भी जोर दिया गया। शिविर में एचआईवी, क्षयरोग स्क्रीनिंग, जांच की गई। चिकित्सा अधिकारी डा. कुलदीप पांडेय ने शिविर में आये लोगों का चिकित्सकीय परीक्षण किया। शिविर में 148 मरीजों ने पंजीकरण कराया। सभी की क्षयरोग स्क्रीनिंग की गयी। इसमें से 45 संभावित क्षय रोगी चिन्हित किये गये। पंजीकृत सभी लाभार्थियों की एचआईवी, सिफलिश जांच भी की गयी। 125 की हैपेटाइ...