बहराइच, जुलाई 6 -- बहराइच। दसवी मोहर्रम की पूर्व संध्या पर पौंडा गांव में ढोल ताशे के बीच एक युवक मशाल की आग पर मुंह से पेट्रोल फेंकने के दौरान चपेट में आ गया। पेट्रोल होने से आग और धधक गई। जिससे वह चपेट में आ गया। जब तक आसपास मौजूद लोग आग बुझाकर बचाने का प्रयास करते,वह झुलस गया। आनन-फानन में परिजन उसे सीएचसी ले गए। प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज लाया गया। सुधार न होने पर पीड़ित को लखनऊ भेजा गया है। मोतीपुर थाने के पौंडा गांव निवासी 25 वर्षीय असनैन पुत्र जमालुद्दीन शनिवार देर शाम से दसवी मोहर्रम के पूर्व संध्या पर ढोल ताशे के साथ निकले जुलूस में मशाल पर मुंह से पेट्रोल फेंक आग का शोला का करतब कर रहा था। इसी दौरान अचानक आग भड़की और उसके कपड़ो में लग गई। लोगों ने कम्बल डाल किसी प्रकार आग बुझाई। तब तक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। आनन फानन ...