नई दिल्ली, फरवरी 1 -- करणफराह खान ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल के लिए बिग बॉस 18 के विजेता करण वीर मेहरा के साथ एक वीडियो शूट किया। खास बात ये थी कि खुद करण वीर डायरेक्टर को लेने घर के बाहर गए। एक्टर के इस अंदाज की यूट्यूब पर खूब तारीफ हो रही है। इस एपिसोड में दोनों ने कई मजेदार बातें शेयर कीं। फराह ने एपिसोड की शुरुआत करण का जोरदार स्वागत करते हुए की और उनसे पूछा कि बिग बॉस जीतने के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आए हैं। करण ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि जीतने के बाद लोगों का प्यार और समर्थन बढ़ गया है, लेकिन वह अभी भी वही इंसान हैं जो पहले थे। उन्होंने बिग बॉस के अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि यह शो उन्हें खुद को जानने और बेहतर बनाने का मौका देता है। फराह और करण के बीच कई मजेदार पल भी आए। फराह ने करण से पूछा कि उनकी फैन फॉलोइंग,...