नई दिल्ली, फरवरी 7 -- बिग बॉस 18 जीतने के बाद से करण वीर मेहरा छाए हुए हैं। शो में और शो के बाद भी उनका चुमे दरांग के साथ का बॉन्ड काफी चर्चा में है। वहीं अब करण का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह श्रुतिका अर्जुन को किस करते नजर आ रहे हैं वो भी पैपराजी के सामने।करण-श्रुतिका का ममेंट दरअसल, गुरुवार शाम को एक इवेंट के दौरान करण वीर मेहरा और श्रुतिका अर्जुन साथ आए। इस दौरान ना सिर्फ करण ने पहले श्रुतिका को गले लगाया बल्कि फिर उन्हें चिढ़ाते दिखे और फिर उनके गाल में किस करते दिखे। दोनों फिर हंसते हैं और एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हैं। करण ने अपने खिलाफ लोगों को क्या कहा बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करण ने माना की कई लोग उनकी बिग बजस की जीत से खुश नहीं हैं। उन्होंने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, खुश कम थे लोग। उस वक्त मुझ...