नई दिल्ली, फरवरी 2 -- बिग बॉस 18 खत्म हो चुका है। इस बार बिग बॉस का खिताब करण वीर मेहरा ने अपने नाम किया। वहीं, विवियन डीसेना फर्स्ट रनरअप रहे। ये शो भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन इसके कंटेस्टेंट अभी भी सुर्खियों में बने हुए हैं। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद कंटेस्टेंट पार्टी करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में विवियन ने पार्टी दी थी, लेकिन उन्होंने करण के ग्रुप को इनवाइट नहीं किया था। इसी बीच अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें करण के दोस्त ने चुम को अपना न्यू लव बताया, जिसे सुनकर उनका रिएक्शन देखने वाला था।संदीप के घर में हुई पार्टी बिग बॉस 18 के विनर करण वीर मेहरा का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में करण अपने खास दोस्त संदीप सिकंद संग के घर पर पार्टी करते नजर आ रहे हैं। संदीप की इस पार्टी में करण के अलावा उन्होंने शिल्पा शिरोडकर और चुम...