बक्सर, नवम्बर 29 -- चौपाल प्रखंड मुख्यलय स्थित ई-किसान भवन में शुरू है गेहूं के बीज का वितरण डीबीडब्ल्यू-187, डीबीडब्ल्यू-222 व एचडी-2927 की है अधिक मांग डुमरांव, निज संवाददाता। किसानों को उन्नत खेती का गुर सीखाने के लिए उन्हें चौपाल लगाकर नवीनतम जानकारियां दी जा रही है। जबकि, पैदावार बढ़ाने के लिए उनके बीच रबी फसलों के बीज का वितरण भी किया जा रहा है। एक माह से चालू बीज वितरण में अब केवल गेहूं बीज का वितरण शेष रह गया है। वितरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बीएओ श्रुति प्रिया ने बताया कि कुल 1525 क्विंटल गेहूं का बीज आया है, जो मांग से काफी कम है। विभाग के उच्च अधिकारियों से बीज की और डिमांड की गई है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि करण गेहूं का बीज तीन प्रकार का आया हुआ है, जिसमें वंदना योजना की बीज डीबीडब्ल्यू-187 व डीबीडब्ल्यू-222 की ...