नई दिल्ली, जनवरी 4 -- करण जौहर अब नए साल के साथ बतौर डायरेक्टर फिर वापसी कर रहे हैं। वह एक फैमिली ड्रामा फिल्म बनाने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म इमोशनल फैमिली ड्रामे से भरी होगी जैसे साल 2001 में उन्होंने शाहरुख खान, काजोल, करीना कपूर खान और ऋतिक रोशन की फिल्म कभी खुशी कभी गम बनाई थी जो ब्लॉकबस्टर थी।बड़ी फैमिली ड्रामा होगी फिल्म पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म करने के बाद करण अब अपनी अगली फिल्म में भी फैमिली ड्रामा दिखाने वाले हैं। कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि यह उनकी अगली बड़ी फिल्म हो सकती है।कभी खुशी कभी गम जैसी हो सकती फिल्म इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जाएगा। प्री प्रोडक्शन 2026 के मिड से शुरू होगा और फिल्म की शूटिंग इस साल के एंड तक हो जाएगी। फिल्म में...